सिद्धार्थनगर-दिनांक 13-10-2020
सक्रिय अपराधी की सूची में सूचीबद्ध अपराधी को एक अदद देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधी की सूची में सूचीबद्ध अपराधी जंगीर एक अदद देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार
*रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा* “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में माया राम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के पर्यवेक्षण में रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 जयप्रकाश तिवारी मय हमराह हे0का0 सतीश तिवारी व का0 नरेन्द्र यादव जो रात्रिगस्त में मौजूद थे । मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुचंकर अभियुक्त जंगीर गिरी पुत्र स्व0 बेचन गिरी साकिन पेड़ारी थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थऩगर उम्र करीब 28 वर्ष को समय 22.05 बजे दिनांक 12.10.2020 को एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 204/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया । अभियुक्त थाना त्रिलोकपुर के सक्रीय अपराधियों की सूची में सूचीबद्ध है एवं अभियुक्त के विरुद्ध आधा दर्जन के करीब पूर्व में मुकदमें पंजीकृत है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01- जंगीर पुत्र स्व0 बेचन साकिन पेड़ारी थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01- उ0नि0 जयप्रकाश तिवारी थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- हे0का0 सतीश तिवारी थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- का0 नरेन्द्र यादव थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
(News 17 india editer in chief Vijaykumarmishra)