सिद्धार्थनगर–दिनाँक-23 अप्रैल 2022
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु चिन्हित किए गए 28 ब्लैक स्पॉट –सुरेश चंद्र रावत
जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु क्षेत्राधिकारी यातायात अखिलेश वर्मा के निकट पर्यवेक्षण में 17 नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं l 11 ब्लैक स्पॉट पूर्व से भी चिन्हित थे l जनपद में कुल 28 ब्लैक स्पॉट वर्तमान में चिन्हित है l ब्लैक स्पॉट वह स्थान कहलाता है जहां पर विगत 3 वर्षों में एक ही स्थान पर या तो 5 सड़क दुर्घटनाएं हुई हो अथवा उस स्थल की सड़क दुर्घटनाओं में कुल 10 लोगों की मृत्यु हुई हो l जनपद के चिन्हित फुल 28 स्थलों पर विगत 3 वर्षों में 160 से अधिक एक्सीडेंट हो चुके हैं तथा 90 के लगभग लोग अपनी जान गवा चुके हैं l उक्त स्थल लो पर पर बार-बार सड़क दुर्घटनाएं होने के कारण सड़क के फुटपाथ का सड़क के बराबर ना होना , तीव्र मोड़ होना लिंक रोड का मिलना तथा ओवर स्पीडिंग होना रहता है l उपरोक्त 28 स्थलों में से मधवापुर मोड़, मड़वा मोड, परासिया बिशुनपुर ब्लैक स्पॉट पर ही संबंधित विभाग के द्वारा दुर्घटना बहुल क्षेत्र के संकेतक बोर्ड व अन्य उपाय किए गए हैं l शेष 24 ब्लैक स्पॉट स्थलों पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के बोर्ड अन्य उपाय नहीं किए गए हैं l उपरोक्त सभी 24 स्थलों पर दुर्घटना बहुल क्षेत्र के बोर्ड लगाने, गति सीमा बोर्ड लगाने, लिंक रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवाने, कैट आई, सोलर ब्लिंकर सफेद पट्टी , जेबरा क्रॉसिंग तथा फुटपाथ को सड़क के बराबर कराए जाने हेतु पीडब्ल्यूडी अथवा एनएचआई संबंधित विभाग को पत्र लिखा जा रहा है l
सुरेश चंद्र रावत /अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर