Fri. Mar 28th, 2025

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत छात्र छात्राओं को सुरक्षा नियमों की दी गई जानकारी

जोगिया-सिद्धार्थनगर/दिनाँक-19 मई 2022

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत छात्र छात्राओं को सुरक्षा नियमों की दी गई जानकारी

सिद्धार्थनगर। महात्मा गौतम बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगिया में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के शिक्षक और स्टाफ द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन कर प्रार्थना सभा स्थल पर छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान किया गया।

इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने, ओवर स्पीड ड्राइविंग ,ओवर टेकिंग ,सिगनल्स, जेबरा क्रॉसिंग आदि विषय पर छात्र छात्राओं को जागरूक किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार द्विवेदी, शिक्षक पंकज कुमार द्विवेदी, श्यामसुंदर मल्ल, अरुण कुमार श्रीवास्तव लिपिक दिनेश धर द्विवेदी, दुर्गेश आदि शिक्षक और स्टाफ उपस्थित रहे

Related Post