Tue. Apr 15th, 2025

सत्यदेव हत्याकांड का हुआ खुलासा, थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर

प्रेस नोट/थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर-दिनांक 10-02-2021

सत्यदेव हत्याकांड का हुआ खुलासा, थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगरblank

थाना क्षेत्र त्रिलोकपुर में दिनांक 06.02.2021 को बुढ्ढी घाट राप्ती नदी पुल के पास पानी में मिली मृतक सत्यदेव पुत्र अलखराम मिश्रा निवासी ग्राम सेमराडीह मौजा मुड़िला मिश्र थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर की लाश जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/2021 धारा 302 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत हुआ । तथा घटनास्थल पर निरीक्षण हेतु आये *पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी जिनके द्वारा निरीक्षण उपरांत* *”घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु”* दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में व मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दो टीमें गठित की गई जिसके क्रम में रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर द्वारा मय फोर्स के घटना के अनावरण एंव अभियुक्त की गिरफ्तारी के दृष्टिगत बीती रात बिस्कोहर बलरामपुर बार्डर पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सत्यदेव हत्याकाण्ड का अभियुक्त लालू उर्फ बंशराज पुत्र निर्मल कुमार पाठक निवासी ग्राम गंगवार बुजुर्ग थाना इटवा, सिद्धार्थनगर हाल पता ग्राम भगवानपुर (राम जानकी मन्दिर कुटी) थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को समय 06:30 बजे बिस्कोहर बलरामपुर बार्डर से गिरफ्तार किया गया । तथा अभियुक्त के पास से मृतक सत्यदेव का आधार कार्ड, मृतक की जेब से निकाले गये 1540/- रुपया नगद व हत्या काण्ड में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्प्लेण्डर प्सल नं0 UP 47U 1529 मौके से बरामद किया गया तथा अभियुक्त को साथ ले जाकर उसके बताये स्थान से हत्या से पूर्व पी हुई देशी शराब की 6 अदद खाली शीशी बरामद किया गया । अभियुक्त लालू उर्फ बंशराज ने बताया कि हम दोनों लोग मॉडल शॉप इटवा, कोहड़ौरा ठेका देशी शराब व केरवनिया ठेका देशी शराब पर बैठकर लगातार शराब का सेवन किये तथा मैं सत्यदेव को लगभग 9 शीशी शराब पिलाया जब वह एकदम नशे में हो गया तो जान से मारने की नियत से राप्ती नदी बुड्ढी घाट पर पहुंचा वहाँ पर हम लोगो ने शराब पी, शराब पीते समय हम दोनों में पूर्व के विवाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा होने लगा जिसके कारण मैं हत्या करने की नियत से शराब की शीशी सत्यदेव के मुँह में डालकर नाक व मुँह को दबाकर हत्या करके नदी के पानी में फेक दिया तथा मैं अपनी दो पहिया वाहन स्प्लेंडर प्लस नम्बर UP 47 U /1529 से अपने घर भगवानपुर (राम जानकी मन्दिर कुटी) थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर पहुंचा उसके उपरान्त मैं सुबह लखनऊ निकल गया । अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 302/201/404 भा0द0वि0 के तहत मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
लालू उर्फ बंशराज पुत्र निर्मल कुमार पाठक निवासी ग्राम गंगवार बुजुर्ग थाना इटवा, सिद्धार्थनगर हाल पता ग्राम भगवानपुर (राम जानकी मन्दिर कुटी) थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*:-
1. रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक, थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर |
2.उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला (प्रभारी चौकी बिस्कोहर) जनपद सिद्धार्थनगर |
2.उ0नि0 रमाकांत सरोज थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर |
3.उ0नि0 जयप्रकाश तिवारी थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर |
4.हे0का0 लखीचंद गुप्ता थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर |
5. हे0का0 सतीश तिवारी थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर |
6. का0 नरेन्द्र कुमार यादव थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर |
7.का0 जितेंद्र यादव थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर |

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post