Sat. Feb 1st, 2025

सदर विधायक श्यामधनी राही ने बर्डपुर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित स्वास्थ्य मेले का किया उद्घघाटन

blank blank blankसिद्धार्थनगर–21 अप्रैल 2022

सदर विधायक श्यामधनी राही ने बर्डपुर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित स्वास्थ्य मेले का किया उद्घघाटन

सिद्धार्थनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरूवार को बर्डपुर ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जहां पर हजारों से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही अन्य सेवाएं प्रदान की गई। मेले का उद्घघाटन करते हुए सदर विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को याेजना का लाभ दिलाना ही सरकार की मंशा है जिसके तहत इस तरह के मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां एक ही स्थान पर कई विभाग की सेवाएं मिल रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मेले में सभी विभागों के स्टाल व उस पर दी जाने वाली सेवाओं को लेकर प्रभावित विधायक श्याम धनी राही ने विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मेले के माध्यम से ही आम लोगों को योजनाओं की जानकारी होगी। जिसका लाभ व आसानी से ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि जो योजना जिसके लिए संचालित की जा रही है उसका लाभ उस व्यक्ति को जरूर मिले। सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है, जिसके तहत इस तरह के और भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष नीतेश पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकमल ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,बर्डपुर अधीक्षक डॉ सुबोध चन्द्र ने स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी तथा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान नौगढ़ ब्लॉक के अलावा अजय गोस्वामी, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डीसीपीएम मानबहादुर, प्रमोद संत, डॉ महेश कुमार, डॉ विजय प्रताप सिंह, सूरज, राजकुमार, अनिल मिश्र, सतीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।

————————————————————

मेले में विभिन्न विभागों के द्वारा 33 स्टाल लगे थे। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद चिकित्सा, शिक्षा, बाल विकास, महिला कल्याण विभाग सहित 33 स्टाल लगाए गए थे। जिसके माध्यम से लेागेां को योजनाओं का लाभ दिया गया। मेले में टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कन्या सुमंगला योजना, टीबी जांच, कुष्ठ रोग, क्षय रोग विभाग, संचारी रोग, आयुष्मान भारत, एनसीडी, टेली कन्सलटेशन के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गई। टेलीकन्सलटेशन के माध्यम से लेागेां को लखनऊ व दिल्ली में बैठे चिकित्सकों से वीडियो के माध्यम से काल कर मरीजों को सेवा प्रदान की गई। सभी मरीजों को चिकित्सा, आयुर्वेद चिकित्सा व होम्योपैथ चिकित्सा विभाग की ओर से दवाएं भी वितरित की गईं।

उक्त कार्यक्रम में सदर ब्लाक प्रमुख राजेश मिश्रा जिला पंचायत सदस्य सब्लू साहनी व सांसद प्रतिनिधि मंडल मंत्री सुरेंद्र यादव व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकमल जयसवाल आदि तमाम लोग उपस्थिति रह

Related Post