Wed. Jan 1st, 2025

सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद ने बाढ़ से निपटने के लिए अधिकारियों को वार्षिक योजना तैयार कराने का दिया निर्देश”

सिद्धार्थनगर 19 अक्टूबर 2022

सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद ने बाढ़ से निपटने के लिए अधिकारियों को वार्षिक योजना तैयार कराने का दिया निर्देश”

सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद, उ0प्र0 शासन लखनऊ एस0वी0एस0 रंगाराव, की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बाढ़ की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद, उ0प्र0 शासन लखनऊ एस0वी0एस0 रंगाराव ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर नदियां निकट राष्ट्र नेपाल से आती है जिससे प्रत्येक वर्ष बाढ़ का प्रकेाप रहता है। इससे निपटने के लिए वार्षिक योजना तैयार कराने का निर्देश दिया। जिसमें बांधों की मरम्मत, बन्धो के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने का निर्देश दिया। बाढ़ प्रभावित ग्रामो के भ्रमण के पश्चात बाढ़ प्रभावित ग्रामो में जल शक्ति योजना से हैण्ड पम्पो को 5-6 फिट की ऊचाई पर लगाने का निर्देया दिया।

सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद, उ0प्र0 शासन लखनऊ एस0वी0एस0 रंगाराव ने निर्देश दिया कि जनपद के बाढ़ प्रभावित ग्रामो में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाये। साथ ही साथ जो जन हानि हुई है सरकार द्वारा मृतक परिवार को सहायता राशि 2-3 दिनों के अन्दर दिये जाने का निर्देश दिया। बाढ़ प्रभावित ग्रामो में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्लोरीन की गोली व ओ0आर0एस0 का घोल व अन्य दवाओ का वितरण कराये। सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद, उ0प्र0 शासन लखनऊ एस0वी0एस0 रंगाराव ने निर्देश दिया कि बाढ़ में जिनके घर गिर गये उन्हे तत्काल सहायता दी जाये।

बाढ़ प्रभावित गांवो में बाढ़ का पानी कम होने पर राशन वितरण वृहद रूप से कराये तथा बाढ़ पीड़ितो में वितरित की जाने वाली लंच पैकेट की गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा नगर पालिका/नगर पंचायत, ग्राम पंचायतो आदि में साफ-सफाई, दवाओ का छिड़काव आदि कराने का भी निर्देश दिया गया। फसल बीमा का सर्वे कराकर तथा बाढ़ में क्षतिग्रस्त फसलो का सर्वे कराकर उसका मुआवजा दिलाये जाने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद, उ0प्र0 शासन लखनऊ श्री एस0वी0एस0 रंगाराव, को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में बाढ़ से प्रभावित ग्रामो में जिला प्रशासन द्वारा दिये जा रहे राहत वितरण कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमो द्वारा आशाओ के माध्यम में क्लोरीन की गोली,ओ0आर0एस0 घोल व सावधानियां वरतने हेतु पम्पलेट का वितरण किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार के बगल में बाढ़ कन्ट्रोल रूम पहले से ही स्थापित है जिसका प्रचार प्रसार समाचार पत्रों के माध्यम से कराया गया है। 3.25 कुन्तल पशुओ को भूसा का वितरण किया गया। गौशाला में रह रहे पशुओ का टीकाकरण कराया गया है साथ लम्पी बीमारी का टीकाकरण भी कराया गया है। जनपद में 253 नाव, 45 मोटरवोट चल रहे है कही से किसी प्रकार की असुविधा नही है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि भरवटिया मुस्तकहम की घटना के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट आ गयी है दोषियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराकर कार्यवाही की जायेगी।

blank blank

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 एम0पी0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड, विद्युत, एवं अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post