Mon. Jan 6th, 2025

सनसनीखेज घटना का हुआ 36 घण्टे में सफल खुलासा

दिनांक 02-11-2020 जनपद सिद्धार्थनगर

सनसनीखेज घटना का हुआ 36 घण्टे में सफल खुलासाblank blank

रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर व अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी क्षेत्राधिकारी बांसी के पर्यवेक्षण में शैलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बांसी, सि0नगर के नेतृत्व में दिनांक 31.10.2020 को समय करीब 21.00 बजे ग्राम भर्थना में चिउटी पुलिया पर हुई चाकू मारने की घटना घटित हुई जिसके संबंध में वादी प्रहलाद पुत्र रामअजोर यादव निवासी सुहई कनपुरवा थाना खेसरहा सि0नगर की सूचना पर दिनांक 01.11.2020 को समय 01.01 बजे पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 341/2020 धारा 307 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया ।
घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आए अभियुक्त सूरज पाण्डेय को पिपरा फरंदग बाग व अभियुक्त ओमकार को पचमोहनी तिराहा से अन्दर 36 घण्टे में दिनांक 02.11.2020 को गिरफ्तार कर अभियुक्त सूरज पाण्डेय की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर,घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया । विवेचना से घटना पैसे के लेनदेन को लेकर होना प्रकाश में आई है । उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को 15000 रु0 से पुरस्कृत किया गया ।

*नाम पता अभियुक्तगण-*
1.सूरज पाण्डेय पुत्र चन्द्रमणि पाण्डेय निवासी ग्राम पिपरा फरदंग थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.ओमकार यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी ग्राम पचमोहनी थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।

*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0- 341/2020 , धारा- 307 भा0द0वि0, थाना- कोतवाली बाँसी, जनपद – सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ्तारी का स्थान-*
1.सूरज पाण्डेय पुत्र चन्द्रमणि पाण्डेय उपरोक्त वहद ग्राम पिपरा फरदंग बाग से
2.ओमकार यादव पुत्र रामप्रसाद यादव उपरोक्त ग्राम पचमोहनी तिराहा से
*बरामदगी का विवरण-*
1.घटना में प्रयुक्त चाकू 01 अदद
2.घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन 02 अदद
3.नकद 2170 रुपए

*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का विवरण-*
1.शैलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली- बाँसी, जनपद- सिद्धार्थनगर ।
2.उ0नि0 वीरेन्द्र कुंवर थाना कोतवाली बांसी जनपद- सिद्धार्थनगर ।
3.उ0नि0 शशांक कुमार सिंह थाना कोतवाली बांसी जनपद- सिद्धार्थनगर ।
4.उ0नि0 रमेश साहनीथाना कोतवाली बांसी जनपद- सिद्धार्थनगर ।
5.उ0नि0 जीवन त्रिपाठी थाना कोतवाली बांसी जनपद- सिद्धार्थनगर ।
6.हे0का0 सुरेश वरुण, थाना कोतवाली बाँसी, जनपद सिद्धार्थनगर ।
7.हे0का0 अशोक कुमारचन्द थाना कोतवाली बांसी जनपद- सिद्धार्थनगर ।
8.का0 कैलाशनाथ यादव, थाना कोतवाली बाँसी, जनपद सिद्धार्थनगर ।
9.का0 रमेश यादव थाना कोतवाली बांसी जनपद- सिद्धार्थनगर ।
10.का0 श्यांमसुन्दर मौर्या थाना कोतवाली बांसी जनपद- सिद्धार्थनगर।
11.का0 दिलीप द्विवेदी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post