Fri. Feb 7th, 2025

सपा के पूर्व विधायक विजय पासवान के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के नाम दिया ज्ञापन…

सपा के पूर्व विधायक विजय पासवान के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के नाम दिया ज्ञापन…

blank blank

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विधायक विजय पासवान ने अपने समर्थकों के साथ खाद और बीज की हो रही किल्लत के लिए जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के नाम ज्ञापन व धरना प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों के समर्थन में सरकार विरोधी की नारेबाजी…

बाइट व ज्ञापन – पूर्व सपा विधायक विजय पासवान..

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विधायक विजय पासवान ने (मीडिया को) प्रेस के साथ वार्तालाप में कहा कि आज भाजपा के राज्य में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। आज जब रबी फसल की खेती का समय आया तो सहकारी समितियों और प्राइवेट संस्थानों से खाद बीज दोनों मार्केट से गायब है। आज किसान सुबह से लेकर शाम तक खाद बीज के दुकानों पर भूखा प्यासा चक्कर लगा रहा है। लेकिन आज इनका कोई सुनने वाला नही है। उन्होंने यह भी कहा कि खाद एवम बीज का व्यापक स्तर पर अभाव है,जिसके कारण किसान मारा मारा घूम रहा है। खाद बीज के अभाव में किसानों की खेती पिछड़ रही है। खरफ कि फसल अत्यधिक जलबृष्टि व बाढ़ से पहले ही किसानों की कमर टूट चुकी है। धन का क्रयकेन्द्र भी केवल अधिकारियों के कागज तक सीमित है। कहीं पर भी धन की खरीद नही हो रही है। ऐसे में अन्नदाता अपने आपको सरकारी तंत्र (अफसर साही) के आगे असमर्थ व लाचार हो गया है।

समाजवादी पार्टी जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन से किसानों के हित में लिखित तौर पर यह मांग करती है कि/जनपद सिद्धार्थनगर के सभी सहकारी समितियों एवम प्राइवेट खाद बीज भंडार केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जाय।
दूसरा धान क्रय केंद्रों पर किसानों के धान की खरीद को तत्काल खरीद शुरू कराया जाए।

प्रेस विज्ञप्ति – समाजवादी पार्टी द्वारा जारी…

Related Post

You Missed


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464