Wed. Jan 8th, 2025

सपा नेता चिंकू यादव ने अपने समर्थकों संग सपा छोड़ भाजपा में हुए शामिल

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 15 मई 2024

सपा नेता चिंकू यादव ने अपने समर्थकों संग सपा छोड़ भाजपा में हुए शामिल

सूत्रों की माने तो चिंकू यादव की अपनी ही पार्टी में नहीं हो रही थी सुनवाई,इसी लिए आहत होकर अपने समथको संग सपा छोड़ बीजेपी की ग्रहण की सदस्यता

डुमरियागंज लोकसभा संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी को चुनाव में बड़ा झटका लगा है, चिंकू यादव ने आज भाजपा का दामन थाम लिया,क्योंकि वह डुमरियागंज संसदीय सीट से सांसद का चुनाव लडने के लिए पार्टी को अपनी इच्छा जताये थे। लेकिन उनको पार्टी ने न तो टिकट दिया बल्कि उनको पार्टी द्वारा नजर अंदाज कर दरकिनार कर दिया गया। अंततः चिनकू यादव ने पार्टी के सौतेले रवैये से दुःखी होकर पार्टी छोड़ने का निर्णय लेना पड़ा। आज चिंकू यादव ने अपने समर्थकों संग समाजवादी पार्टी को छोड़कर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने पार्टी कार्यालय पर भाजपा की सदस्यता दिलाई।

जनपद में लोग चिंकू यादव को यादव समाज का सबसे बड़ा चेहरा मानते थे। इससे पहले चिंकू यादव के परिवार में दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भी इनके परिवार में था। जनपद में अपनी कार्य कुशलता तथा मजबूत राजनीतिक पकड़ होने के कारण सजाजवादी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा थे, मुलायम सिंह यादव,शिवपाल यादव तथा अखिलेश यादव के सबसे करीबी माने जाते थे। यादव समाज के सबसे तेज व कद्दावर नेता के रूप में उनकी अपनी पहचान थी। सूत्रों की माने तो चिंकू यादव के भाजपा में जाने से डुमरियागंज लोकसभा संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी को नुकसान हो सकता हैं। पार्टी की गुटबाजी व उपहास को लेकर उनको इतना सख्त फैसला लेना पड़ा। सूत्रों की माने तो कुछ यादव पहले से ही भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करते है। भाजपा में आने के बाद यदि चिंकू यादव एम/वाई फैक्टर में सेंध लगाने में थोड़ा सा भी कामयाब हो गए तो समाजवादी पार्टी का डुमरियागंज लोकसभा संसदीय सीट का चुनावी समीकरण बिगड़ सकता है। सपा के अब तक सारे करा कराए मेहनत पर पानी फिर सकता है जो इस लोकसभा चुनाव में पार्टी की सबसे बड़ी शिकस्त होगी। चुनाव नजदीक है मतदान होने में कुछ दिन शेष बचे हैं। ऐसे में कोई भी पार्टी नहीं चाहेगी कि चुनाव में उसका बड़ा नुकसान हो..और जीती हुई सीट उसके हाथ से निकल जाए और बाजी कोई अन्य प्रत्याशी मार ले जाए…।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *