Mon. Jan 6th, 2025

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में छात्र व छात्राओं से जनसंपर्क कर जागरूकता अभियान चलाकर पर्चा वितरण किया गया

blank

सिद्धार्थनगर 03 सितंबर 2024

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में छात्र व छात्राओं से जनसंपर्क कर जागरूकता अभियान चलाकर पर्चा वितरण किया गया

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन एवं मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व मे छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान चलाकर छात्र व छात्राओं से जनसंपर्क कर के पर्चा वितरण किया गया,कार्यक्रम शोहरतगढ़ विधनसभा के चिल्हिया में स्थित स्व: गौकरन सिंह पीजी महाविद्यालय में संपन्न हुआ। इस अभियान में मुख्य अतिथि पूर्व सपा प्रत्याशी उग्रसेन सिंह ने कहा कि पूर्व की अखिलेश यादव की सरकार मे कन्या विद्याधन, लैपटाप, बेरोजगारी भत्ता, समेत अन्य योजनाओं का लाभ सीधे छात्र व छात्राओं को मिला। प्रदेश का हर छात्र नौजवान समाजवादी पार्टी की तरफ बहुत आशा और उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है। यह दर्शाता है की 2027 सपा की सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव जनपद सिद्धार्थनगर प्रभारी खुर्शीद अहमद खान ने कहा कि प्रदेश में जनता का भाजपा से मोह भंग हो चुका हैं। सरकार ने बच्चों के दूध से लेकर किताबों तक पर महंगा जीएसटी लगाकर, शिक्षा की फीस बढ़ा कर शोषित वर्ग और गरीब लोगों को शिक्षा हासिल करने से रोकना चाहती है।

कार्यक्रम का संचालन छात्र सभा के जिला अध्यक्ष विष्णु उमर ने किया तथा अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हरि नारायण यादव ने किया। लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव राज कुमार यादव, यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष जय प्रताप यादव छात्र सभा के जिला महासचिव सलीम शाह, यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव रियाज़ अहमद सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलिराम चौरसिया, माधुरी यादव, बाबा अमीरुद्दीन, नीतू गौतम, दीपांकर सिंह, पूजा, सलीम अहमद, साधना चौहान, गुड्डू सिंह, श्याम लाल यादव, अनीता, रीना, रियाज़ अहमद, शाह आलम जोती कुंडडू, खुशबू यादव, लक्ष्मी देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *