लखनऊ:- सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के सम्बन्धी द्वारा रसूलपुर सादात में कराया गया भण्डारा व गरीबो को किया गया निःशुल्क अनाज वितरण..
दिनांक 25.6.2021
आज रसूलपुर सादात निवासी उत्तर रेलवे प्राईमरी कॉपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक व सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के सम्बन्धी प्रवीण सिंह बिष्ट द्वारा अपने आवास पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया ।
जिसमें रसूलपुर निवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया । भण्डारे के साथ साथ रसूलपुर निवासियों को समाजवादी महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती वन्दना चतुर्वेदी, सुप्रसिद्ध साहित्यकार पण्डित बेअदब लखनवी, अभिनेत्री व कवयित्री पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा, प्रवीण सिंह बिष्ट की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी बिष्ट के करकमलों द्वारा निःशुल्क अनाज का वितरण किया गया ।
एक छोटे से कार्यक्रम में पण्डित बेअदब लखनवी व पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा ने अपनी प्रतिनिधी रचनाओं को सुनाकर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन कर वाहवाही लूटी । उक्त कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब व आपसी भाईचारे की समृद्धि का पैगाम देखने को मिला ।
( Lucknow / News 17 india sampadak rajkumar mishra ki. Report…)