*आनन्दनगर महराजगंज*
*07/06/020*
*सब्जी की खेती करने वाले किसानो पर दोहरी मार,अपने उपज को कम भाव पर बेचने को मजबूर*
आनन्दनगर, महराजगंज,पूरे देश में लाकडाउन की पहरेदारी होते ही सब्जी की खेती करने वाले किसान पर विपत्ति का पहाड़ टूट पडा आज वह अपने उपज को कौडी के भाव बेचने को मजबूर हैं।इस वैश्विक महामारी के आते ही सब्जी की कीमत में गिरावट आने से इन्हें अपने लागत निकालने के लाले पड़ गए।जैसे ही अपनी सब्जी लेकर मँडी मे पहुँचते हैं खुली कीमत सुनते ही सर पीटने लगते है और समय की मार व माँग इन्हें रोने के लिए विवश कर देती हैं।आज मुसीबत यह हो गया है भिडी ,नेनुआ, तरोई,, करैला, परवर धनिया,व बैगन आदि सब्जियां कम दर से बिक रही है।सब्जियों की खपत न होने से औनै पौने दामों पर मजबूर होकर बेचना पड रहा है। सब्जी की दर में इजाफा न होने से इनकी लागत भी नहीं निकल पा रही हैं।सब्जी मंडियों में कोरोना फैलने का दहशत ऐसा छाया हुआ है कि खरीददार आ नहीं रहे हैं जिससे मजबूरन कम रेट बेचकर जाना पड रहा है।आज देश की रीढ कहे जाने वाले किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है और वह अपनी उपज लेकर मुसीबत के आँसू बहा रहे हैं।क्षेत्र के किसान सोनू मौर्या ने बता कि देश. मे लाकडाउन का पहरा होने से हमारी सब्जियां बाहर की मँडियो मे नही जाने पा रही हैं जिससे हमारी उम्मीदो.पर पानी फिर गया है। किसानो का कहना है कि सब्जी लगाकर आज औनै पौने दामों पर बेचने से हमारी लागत नही निकल पा रही है। कोरोना वायरस का असर हमारे उत्पादन पर पडा है जिससे हम किसानों का अरमान चकनाचूर हो गया है।अगर इसी तरह की कोरोना वैश्विक महामारी की मार रही तो देखते देखते सब्जी पैदा करने वाले किसान कोरोना सँक्रमण से पहले मौत के घाट उतर जायेंगे।