लखनऊ: 25 नवंबर 2024
सभी वैश्य समाज को एकजुट करने का कार्य कर रहा है वैश्य समाज-पवन कुमार गुप्ता
लखनऊ। वैश्य समाज भारत समस्त वैश्य समाज को एकजुट करने का काम कर रहा है। वैश्य समाज टुकड़ों में बंटा हुआ है, जिससे वैश्य समाज को उसकी आबादी के हिसाब से न्याय नहीं मिल पा रहा है। वैश्य समाज भारत का उद्देश्य सर्व वैश्य समाज को एकजुट कर राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक रूप से मजबूत करना और गुलामी से आजादी दिलाना है। ये बात वैश्य समाज भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने हजरतगंज स्थित कसमंडा अपार्टमेंट में वैश्य समाज भारत, लखनऊ इकाई द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कही।
पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी समाज की वोटों की गिनती होती है। क्या कभी भी वैश्य समाज की वोटों की गिनती कोई भी प्रत्याशी करता है? कभी भी वैश्य समाज ने ये सोचा है ? क्यों न वैश्य समाज एकजुट होकर किसी भी एक प्रत्याशी को अपनी वैश्य समाज की वोटों की गिनती करायें, क्योंकि वैश्य समाज का वोट भी निर्णायक वोट है। सभी वैश्य समाज के लोगों से निवेदन है कि एकजुट होकर अपनी वोट की ताकत का एहसास करायें। ये सबसे जरूरी है। हम किसी भी पार्टी की गुलामी से बचें और जो पार्टी वैश्य समाज को सम्मान दे, अधिकार दे, वैश्य हित की बात करे, उसका साथ दें।
उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के पास आर्थिक ताक़त हमेशा से रही है लेकिन अब राजनीतिक और प्रशासनिक ताक़त होना भी ज़रूरी है। हर राजनीतिक पार्टी की ओर से वैश्य समाज का केवल आर्थिक शोषण किया जाता है लेकिन जब राजनीतिक ताक़त की बात आती है तो सभी पार्टियाँ मुँह चुराने लगती हैं, ये नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज भारत ने समस्त वैश्य समाज को एक मंच पर लाने का संकल्प लिया है।पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि देश में 25 करोड़ की आबादी वाला वैश्य समाज राजनीति में किसी को भी जीरो से हीरो बनाने की क्षमता रखता है। वैश्य अपनी एकता का परिचय दें,नाम के पीछे गोत्र की जगह वैश्य लगाए।
उन्होंने कहा कि भारत की अर्थ व्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान करने वाले वैश्य समाज की आज कोई गिनती नहीं है। अपने समाज के प्रति समर्पित रहना, न्याय दिलाना, उनकी शिक्षा और चिकित्सा कैसे बेहतर हो, इन सबकी हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है। साथ ही आगामी 15 दिसंबर को वैश्य समाज भारत लखनऊ में सर्व वैश्य सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से वैश्य समाज के लोग शामिल होंगे।
इस बैठक में मुख्य रूप से वैश्य समाज भारत के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कौशल, विवेक गुप्ता, सुनील जायसवाल, डॉ. अनिल गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सौरभ जायसवाल, रामजी गुप्ता संजय गुप्ता, ऐश्वर्य गुप्ता, आशू गुप्ता, सोनू गुप्ता, विनीत गुप्ता, आशीष गुप्ता, चंदन महाजन, आलोक गुप्ता, संजय कुमार, धीरेंद्र कुमार गुप्ता, अधिवक्ता दिनेश गुप्ता, रवींद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।