समाजवादी पार्टी/ बाँसी नगरपालिका की पूर्व चैयरमैन एवं बाँसी विधानसभा 304 की भावी प्रत्याशी ने दर्जनों गांव में किया जनसंपर्क..
सिद्धार्थनगर । समाजवादी पार्टी से बाँसी नगरपालिका की पूर्व चैयरमैन एवं बाँसी विधानसभा 304 की भावी प्रत्याशी चमन आरा राइनी ने अपने विधान सभा के दर्जनों गांव का कड़कड़ाती हुई ठंड में दौरा कर समाज के सभी वर्ग के लोगो से जनसंपर्क किया । उन्होंने अपने दौरे में महिलाओं, बड़े बूढ़े बुजुर्ग से घर घर जाकर उनका हाल जाना। उन्होंने जनता से सपा के समर्थन में आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव में लोगो से जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि पार्टी यदि मुझे बाँसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार घोषित करती है तो क्या आप सब लोग हमको
अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाएंगे। हर जगह उपस्थिति जनमानस ने कहा की आपके नगर पालिका के विकास को देखा है। यदि पार्टी आपको उम्मीदवार घोषित करती है तो समाजवादी पार्टी में आपसे बेहतर चेहरा किसी का नही होगा। आपकी लोकप्रियता विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादे है। इसलिए औरों के मुकाबले में आपकी जीत की सम्भावना ज्यादे है। सभी जगह से लोगो ने एक ही आवाज में कहा कि हम क्षेत्रवासियों का सौभाग्य होगा यदि पार्टी आपको टिकट देती है तो क्षेत्र का विकाश भी आपके नेतृत्व में ज्यादा होगा। समाजवादी पार्टी में इस विधानसभा में आपसे ज्यादा जनसमर्थन किसी नेता के पास नहीं है। लोगो ने काफी उत्साहित होते हुए कहा कि हम सब क्षेत्र की जनता आपके साथ हैं और आने वाले चुनाव में भारी बहुमत से विजयी बनाएगी। ताकि क्षेत्र की जनता विकास से अभी तक वंचित है,आपके जीत जाने से इस पिछड़े हुए क्षेत्र का विकास होगा।