Sat. Mar 29th, 2025

समाज, सरकार और बाज़ार के माध्यम से नागर समाज को सशक्त करना होगा

blank

लखनऊ- 16 जुलाई 2024

समाज, सरकार और बाज़ार के माध्यम से नागर समाज को सशक्त करना होगा

लखनऊ। समाज, सरकार और बाज़ार दर्शन का मानना है कि सतत विकास के लिए समाज, सरकार और बाज़ार के बीच सामंजस्य आवश्यक है। उत्तर प्रदेश में राज्य के पैमाने और विविधता को देखते हुए यह प्रक्रिया महत्वपूर्ण है। राज्य का सकल राज्य घरेलू उत्पाद लगातार बढ़ रहा है, जो इसकी आर्थिक क्षमता को दर्शाता है। लेकिन इस क्षमता को मूर्त विकास में बदलने के लिए समाज के सभी क्षेत्रों से ठोस प्रयास आवश्यक हैं। यह बात ग़ैर सरकारी संगठन शोहरतगढ एनवायरमेंटल सोसाइटी के सचिव संदीप श्रीवास्तव ने होटल रनबीर्स में प्रेस वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने बताया कि शोहरतगढ एनवायरमेंटल सोसाइटी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय’ का आयोजन आगामी 19 जुलाई को होटल रेगनेंट निरालानगर में किया जा रहा है। इस बार वार्षिकोत्सव का विषय है, समाज, सरकार और बाज़ार से नागर समाज को सशक्त बनाना।

संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 19 जुलाई 2024 को वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ महापौर श्रीमती सुषमा खरकवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनियर आईएएस डॉ. हीरालाल को आमंत्रित किया गया है। इनका कहना है कि इस वर्ष का अभ्युदय नागरिक समाज संगठनों और व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश के विकास में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाने पर केंद्रित है। वार्षिकोत्सव में इस विषय पर चर्चा होगी कि कैसे समाज, सरकार और बाजार नागरिक समाज को सशक्त बना सकते हैं।

अभ्युदय’ वार्षिकोत्सव का उद्देश्य विकास में नागरिक समाज की महत्वपूर्ण भूमिका को समझना, नागरिक समाज संगठनों और व्यक्तियों को सशक्त बनाने के लिए रणनीतियों का अन्वेषण करना, सहयोग के अवसरों की पहचान करना है। संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि वार्षिकोत्सव में इन बिंदुओं पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी जिसमें उत्तर प्रदेश में नागरिक समाज के लिए चुनौतियाँ और अवसर, नागरिक समाज और अन्य क्षेत्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियाँ, प्रभावी नागरिक समाज कार्य के लिए क्षमता और संसाधन निर्माण, नागरिक समाज को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी एवं नवाचार का लाभ उठाना, जवाबदेही और सुशासन को बढ़ावा देने में नागरिक समाज की भूमिका है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *