Sat. Feb 1st, 2025

समुदायिक सुलभ शौचालय के सफाई के नाम से अधिकारी कर रहे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शोषण…

बिग ब्रेकिंग न्यूज़/स्थान औरैया उ0प्र0
दिनाँक :- 07/07/2021

समुदायिक सुलभ शौचालय के सफाई के नाम से अधिकारी कर रहे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शोषण…

ब्लॉक अध्यक्ष भाग्यनगर ग्राम प्रधान तुर्कीपुर लायक सिंह यादव से खास बातचीत के कुछ अंश जो उन्होंने कहा….

सामुदायिक सुलभ शौचालय का स्वयं सहायता समूह सफाई कर्मी मानदेय के रूप में प्रधानों से 54000 की कर रहे गलत डिमांड…

पूर्व में 6 माह से प्रशासकों ने ग्राम पंचायतों में बन रहे सुलभ शौचालय की सफाई के लिए स्वयं सहायता समूह संस्था से सफाई कर्मी नियुक्त कर किया बड़ा फर्जीवाड़ा…

सामुदायिक सुलभ शौचालय पंचायतों में अभी भी पड़े अधूरे टंकी,टोटी पत्थर सीट आदि का कार्य,जो अभी प्रगति पर है फिर ? किस बात का दबाव बना रहे है अधिकारी….

जब सामुदायिक शौचालय का कार्य आधा अधूरा है तो सफाई कर्मी की नियुक्ति कैसे हो गई ….पैसा मांगकर अधिकारी बना रहे अनर्गल दबाव..

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को ग्राम प्रधानों ने उक्त मामले से कराया अवगत..

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को लिखी चिट्ठी, जांच करने की मांग की..

समुदायिक सुलभ शौचालय पूर्ण होने के बाद बैठक कर होगी नियुक्ति, तब जाकर साफ सफाई का दिया जाएगा पैसा…

ग्राम प्रधान ने सामुदायिक सुलभ शौचालय की दिखाई जमीनी हकीकत….

(औरैया से जितेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट…..)

प्रेस विज्ञप्ति :- (राष्ट्रीय पंचायतीराज प्रधान संगठन प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय जी द्वारा प्रेषित…)

Related Post