सिद्धार्थनगर/दिनाँक 15 अक्टूबर 2024
सरकारी स्कूल के पुस्तक बेचने के आरोप में 04 अभियुक्त चढ़े थाना बांसी पुलिस के हत्थे
थाना कोतवाली बांसी पुलिस द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को निःशुल्क बाँटने हेतु प्राप्त पुस्तकों को अवैध रूप से कबाड़ी के दुकान पर बेचने के आरोप में 04 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।
सिद्धार्थनगर: सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में मयंक द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी बाँसी के कुशल निर्देशन में रामकृपाल शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक को0 बांसी जनपद सिद्घार्थनगर के नेतृत्व में थाना बांसी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सरकारी स्कूल के बच्चों को निःशुल्क बाँटने हेतु प्राप्त पुस्तकों को अवैध रूप से मंगल बाजार स्थित कबाड़ी की दुकान पर बेचा जा रहा है।इस सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस टीम द्वारा कबाड़ी के दुकान वाले से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि सरकारी स्कूल की किताबें वी0आर0सी0 बांसी के कार्यालय सहायक व चपरासी द्वारा बेची गईं हैं तथा 02 नफर कबाड़ी दुकानदार तथा 02 नफर पुस्तक बेचने वाले अभियुक्तगण- अंकित कसेरा पुत्र अरूण कुमार कसेरा,प्रतीक कसेरा उर्फ गोपाल पुत्र अरुण कुमार उर्फ बिहारी,सहाबुद्दीन पुत्र स्व0 मो0 इस्लाम,रामजस पुत्र चन्द्रभान को वीआरसी बांसी से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 201/2024 धारा 316(5), 317(2) BNS पंजीकृत किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण :- 01.अंकित कसेरा पुत्र अरूण कुमार कसेरा निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर थाना को0 बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर।
02.प्रतीक कसेरा उर्फ गोपाल पुत्र अरुण कुमार उर्फ बिहारी निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर थाना को0 बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर।
03.सहाबुद्दीन पुत्र स्व0 मो0 इस्लाम निवासी नेउरी थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।
04.रामजस पुत्र चन्द्रभान निवासी प्रतापनगर थाना को0 बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-उ0नि0 रमाकान्त यादव, थाना कोतवाली बांसी,उ0नि0 रामाज्ञा प्रसाद, थाना कोतवाली बांसी, हे0का0 अदनान शेख,का0 चन्दन सिंह, थाना कोतवाली बांसी।