सरयू नहर खण्ड खलीलाबाद के अन्तर्गत कुआनो पम्प नहर परियोजना के लिए अवशेष भू प्रतिकर भुगतान हेतु 01 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत
लखनऊः दिनांक: 23 नवम्बर, 2021
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत अधिशासी अभियंता, सरयू नहर खण्ड, खलीलाबाद के चौधरी चरण सिंह, कुआनो पम्प नहर परियोजना हेतु ग्राम मुखलिसपुर, भैंसहीजोत, बनियाभार, अतरौलिया उर्फ मठिया में निर्मित बीयर कॉलोनी एवं डूब क्षेत्र का अवशेष भू-प्रतिकर भुगतान किये जाने के लिए 01 करोड़ रूपये की धनराशि चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की गयी है।
इस सम्बंध में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश जारी किया गया है। इस शासनादेश में कहा गया है कि इस धनराशि का भुगतान किये जाने के पहले पुनः एक बार भूमि के स्वामित्व के अभिलेखों एवं तत्सम्बंधी गणनाचक्र का स्थापित नियमों के आलोक में भलीभांति परीक्षण एवं समाधान करने के बाद ही वास्तविक भू-स्वामी को भुगतान किया जाय। जिन किसानों को भुगतान उनके द्वारा प्रस्तावित किया गया है, वे भुगतान प्राप्त करने के पात्र हों तथा भुगतान की जाने वाली धनराशि शासनादेशों के तहत हो।