लखनऊ 04 सितंबर 2024
सरोजनी नगर लखनऊ में क्रेन से उठाते समय लोहे का बड़ा खंभा गिरने से बड़ा हादसा टला !!
लखनऊ में क्रेन से उठाते समय लोहे का बड़ा खंभा गिरने से बड़ा हादसा टल गया। ईश्वर की कृपा से उस समय कार में कोई व्यक्ति अंदर मौजूद नहीं था। यह तस्वीर लखनऊ की है। कार्यदाई संस्था का नाम PNC है। सूत्रों के अनुसार लापरवाही के साथ सरोजनी नगर में काम कर रही कार्यदाई संस्था के द्वारा क्रेन से लोहे का खंभा उठाया जा रहा था। वह लोहे का बड़ा खंभा अचानक गिर गया। यह तो संयोग अच्छा था कि इस हादसे में रास्ते से गुजर रहे राहगीर बाल बाल बच गए। वहीं लोहे का खंभा गिरने से एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई!!ईश्वर की कृपा से उस समय कार में कोई व्यक्ति अंदर मौजूद नहीं था।