Sat. Feb 1st, 2025

सर्विलांस टीम सिद्धार्थनगर द्वारा 65 मोबाइल फोन व 01 टैब बरामद कर उनके मालिकों को किया सुपुर्द

सिद्धार्थनगर/दिनांक-13-09-2022

सर्विलांस टीम सिद्धार्थनगर द्वारा 65 मोबाइल फोन व 01 टैब बरामद कर उनके मालिकों को किया सुपुर्द

blank blank

“खोए हुए 65 मोबाइल फोन व 01 टैब कीमत लगभग 7 लाख 10 हजार, सर्विलांस टीम सिद्धार्थनगर द्वारा बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया”

सिद्धार्थनगर। वर्तमान में जनपद में विभिन्न स्थानों पर गुम हुये मोबाईल फोन की सूचना पुलिस कार्यालय को उपलब्ध करायी जा रही थी, जिसकी बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया था।आदेश के अनुपालन में सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास के माध्यम से 65 अदद मोबाईल फोन व 01 अदद टैबलेट बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 07 लाख 10 हजार रुपये है।

आज दिनांक: 13-09-2022 को पुलिस लाइन्स में अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा बरामद मोबाईल फोन को सम्बन्धित मोबाईल धारकों को सौंपा गया। इस सफलता पर मोबाईल धारकों द्वारा जनपदीय पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।

मोबाईल धारकों द्वारा बताया गया कि उन्हे विश्वास नही था, कि उन्हे अपना खोया हुआ मोबाईल वापस मिल पायेगा। मोबाईल धारकों को सचेत किया गया कि अपने मोबाईल फोन की सुरक्षा जिम्मेदारी से करें । इसके पूर्व में भी सर्विलांस सेल सिद्धार्थनगर द्वारा अब तक 1048 अदद मोबाइल फोन बरामद कर मोबाईल धारकों को वापस सौपा जा चुका है ।

Related Post