Sat. Jan 4th, 2025

सहकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे “बी पैक्स” सदस्यता अभियान में सि0नगर जिले को मिला प्रथम स्थान–विक्रम सिंह

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-05 अक्टूबर 2023

सहकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे “बी पैक्स” सदस्यता अभियान में सि0नगर जिले को मिला प्रथम स्थान–विक्रम सिंह

जनपद को दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष आगे बढ़ते हुए सिद्धार्थनगर जिले में बनाये गए 103.72 प्रतिशत सदस्य -विक्रम सिंह

सिद्धार्थनगर जिले में सहकारिता विभाग की तरफ से चलाए जा रहे सहकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत बी पैक्स सदस्यता अभियान की जानकारी सिद्धार्थनगर जिले के जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने देते हुए बताया कि बी पैक्स सदस्यता अभियान में बस्ती मंडल में सिद्धार्थनगर जिला ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जनपद को दिए गए लक्ष्य से आगे बढ़ते हुए उसने 103.72 प्रतिशत सदस्य बनाए हैं। विक्रम सिंह ने बताया कि “बी पैक्स” सदस्यता अभियान का शुभारंभ 01 सितंबर को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्चुअल किया गया था। यह अभियान 30 सितंबर तक चलाया गया। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले में कुल 14 विकास खंडों में 124 “बी पैक्स” मौजूदा समय में कार्यरत हैं। इस अभियान के तहत जिले में कुल 34,720 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया था वही सि0नगर जिले में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयास और मेहनत से लक्ष्य के सापेक्ष 36 013 सदस्य बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह 103.72 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कर सिद्धार्थनगर जिला बस्ती मंडल में प्रथम स्थान पर रहा।

इस अवसर पर विक्रम सिंह ने कहा कि जिला सहकारी बैंक की व्यवसायिक गतिविधि जनपद सिद्धार्थनगर में करीब 20वर्ष से बंद हो गई थी, लेकिन अब सरकार ने सहकारी बैंकों को फिर से गतिशील करने का प्रयास किया है उसी के तहत सिद्धार्थनगर जिले में जिला सहकारी बैंक लगातार आगे बढ़ रहा है और लोगों में उसका विश्वास भी बढ़ रहा है।

 

blank blank

 

भवदीय:–विक्रम सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिमिटेड सिद्धार्थनगर।

Related Post