सांसद जगदंबिकापाल ने बैंकों द्वारा आयोजित मेगा क्रेडिट कैम्प में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
सिद्धार्थनगर। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन जनपद के सभी बैंको के साथ भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लोहिया कला भवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद पाल,विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक सिद्धार्थनगर राहुल रंजन, क्षेत्रीय प्रबन्धक, बड़ौदा यू0पी0 बैंक डी0सी0 पाण्डेय की उपस्थिति में द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद का सी0डी0 रेसियो बढ़ाने के लिए मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। सांसद ने बताया कि अन्य देशों द्वारा अब उ0प्र0 में पहली बार निवेश इन्वेस्टमेंट की पहल की जा रही है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है।
सांसद पाल ने कहा कि आज दुनिया की पांच मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देशों में अब भारत का भी नाम शामिल है। उ0प्र0 सरकार द्वारा विकास को धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। उ0प्र0 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। जनपद के विकास में बैंक का महत्वपूर्ण योगदान है जो जरूरतमंद लोगो के आर्थिक विकास में सहायक होते है। भारत सरकार द्वारा इस जनपद को नीति आयोग में चिन्हित किया और जनपद के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आच्छादित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों को विभिन्न योजनाओ के माध्यम से स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे वह अपने रोजगार को बढ़िया से कर सके और आत्मनिर्भर बन सके। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करके अपने आय को बढ़ा रही हैं और अपने परिवार की देखभाल भी कर रही हैं। स्वरोजगार कर सभी लोगों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा और अन्य देशों की तुलना में हमारा देश अग्रणी होगा। मेगा क्रेडिट कैंप के आयोजन पर सांसद डुमरियागंज द्वारा सराहना किया गया।
विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने कहा कि नीति आयोग द्वारा चयनित 08 जिलों में सिद्धार्थनगर भी शामिल है। जनपद के विकास में सभी का योगदान जरूरी है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार हेतु 1.5 लाख का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जो विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार कर अपनी आय को बढ़ा रही हैं और लोगों को रोजगार उपलब्ध भी करा रही हैं। भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्वरोजगार हेतु ग्राहकों से आग्रह किया। उन्होने बताया कि सरकार की मंशा है कि सभी पात्र लागों को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने का है। हमारे जनपद के लोगों के अन्दर अच्छा हुनर है और वह रोजगार के लिए बाहर जाकर अच्छा कार्य कर रहे हैं। भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अपने जनपद में स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे अपने जनपद में ही स्वरोजगार कर अच्छी आय प्राप्त कर सके।
मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल द्वारा विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार,क्षेत्रीय प्रबंधक सिद्धार्थनगर राहुल रंजन की उपस्थिति में समूह की महिलाओं को रोजगार हेतु स्वीकृत चेक का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न बैंको द्वारा कुल 113 करोड़ 93 लाख 23 हजार का ऋण स्वीकृत/वितरित किया गया। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कुल 1156 लाभार्थियों के मध्य 2998 लाख, बड़ोदा यू0पी0 ग्रामीण बैंक द्वारा कुल 1726 लाभार्थियों के मध्य 2622.60 लाख एवं अन्य समस्त बैंको द्वारा कुल 850 लाभार्थियों के मध्य 5772.63 लाख का ऋण वितरण किया गया। सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत समस्त बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, 6176 लाभार्थियों को, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 13144 लाभार्थियों एवं अटल पेंशन योजना के 2291 लाभार्थियों को इस अभियान के अंतर्गत आच्छादित किया गया है।
इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त ब्लाक प्रमुख नौगढ़ प्रतिनिधि राजेश मिश्रा,डी0सी0एन0आर0एल0एम0 योगेन्द्र लाल भारती, लीड बैंक अधिकारी रवि कुमार सिन्हा तथा अन्य बैंकों के अधिकारीगण,समूह की महिलायें एवं बैंक सखी उपस्थित थी।