Fri. Mar 28th, 2025

सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक

blank

सिद्धार्थनगर 07 मार्च 2025

सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक

सिद्धार्थनगर: जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा आयोजित जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लोहिया कला भवन में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी जय प्रताप सिंह,विधायक इटवा/नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही,विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा,विधायक डुमरियागंज श्रीमती सैय्यदा खातून,जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, पुलिस अधीक्षक डा0 अभिषेक महाजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में बैठक हुई,सर्वप्रथम सांसद डुमरियागंज जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया गया,मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधिगण एवं नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द माधव,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि 18वी. लोकसभा चुनाव के बाद यह प्रथम बैठक हो रही है। विकास के कार्यो की समीक्षा हेतु जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की जाती है। भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए बहुत बड़ा बजट देती है,प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि भारत एक विकसित देश बने। हम सभी लोगो को मिलकर संकल्प लेकर कार्य करना है कि सिद्धार्थनगर को विकसित जनपद बनायेंगे। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग द्वारा सही एजेन्डा उपलब्ध न कराये जाने पर सांसद डुमरियागंज ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को नोटिस निर्गत करे। आर.डी.एस.एस. स्कीम के अन्तर्गत जनपद में 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

विधायक शोहरतगढ़, विधायक कपिलवस्तु ने निर्देश देते हुए कहा कि सम्बन्धित विधानसभा में जो भी कार्य हो रहा है अथवा पूर्ण हो गया है उसकी सूची उपलब्ध कराये, विधायक डुमरियागंज ने कहा कि बस्ती से जिन गांवों में बिद्युत की सप्लाई की जाती है उन्हें सिद्धार्थनगर से जोड़ा जाये। जर्जर तार व पोल नही बदलने की शिकायत की गयी,सांसद ने निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियेां से प्रस्ताव लेकर उन्हें विजनेस प्लान में शामिल करें।सांसद ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि कमेटी गठित कराकर विद्युत विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का सत्यापन कराये। इसके साथ ही 05 गांव का रेन्डमली जांच कराये। जनपद में बिजली की स्थिति बहुत खराब है।

सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने खजुरिया रोड पर विद्युत पोल शिफ्ट कराने का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान मा0 सांसद ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया कि जिन गांवों में पानी की टंकी बन रही है जो सड़क खोद कर छोड़ दिये हैं उसे ठीक कराने का निर्देश दिया। जिन गांवों में कार्य पूर्ण हो गया है उसका उद्घाटन जनप्रतिनिधिगण से कराये। अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि कार्यदायी संस्था पर पेनाल्टी लगायी गयी है। सांसद पाल ने निर्देश दिया कि जिन कम्पनियों द्वारा ठीक कार्य नही किया गया है उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करे,मनरेगा विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित कराया जाये।

सांसद ने सड़को की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी प्रस्ताव दिये गये है उन पर कार्यवाही करें। जनपद की सड़को को गड्ढा मुक्त करे,इसके अलावा बैठक में निर्धारित किये गये एजेन्डा बिन्दु के अनुसार समीक्षा की गयी, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय भू-अभिलेखो का आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना आदि कुल 44 बिन्दुओ की समीक्षा की गयी। इसके अलावा ग्राम्य अभियन्त्रण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत मार्गाें की प्रगति विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाएं राष्ट्रीय सामाजिक सहायता सहायता कार्यक्रम, प्रधानमन्त्री आवास ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री आवास शहरी की समीक्षा की गयी। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालायों की प्रगति की समीक्षा की गई,सांसद डुमरियागंज ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा कर समयबद्ध एवं गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करायें, जिससे पिछड़े जनपदों की श्रेणी से निकलकर सिद्धार्थनगर अग्रणी जनपद की श्रेणी में पहुंच सके,जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में जिन परियोजनाओं का कार्य चल रहा है उनको निर्धारित समय सीमा के अन्दर व गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया।

इस बैठक में डी.एफ.ओ. पुष्प कुमार के0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रजत कुमार चौरसिया, पी.डी. नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डी0सी0मनरेगा सन्दीप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अजय कुमार,अधि0अभि0 लो0नि0वि0 (प्रा0ख0), विद्युत वितरण खण्ड सिद्धार्थनगर, तथा जनप्रतिनिधिगण, निगरानी समिति के सदस्यगण एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *