सिद्धार्थनगर 08 सितंबर 2024
सांसद जगदंबिका पाल को भाजपा का सदस्यता दिलाते जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान
भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान की नेतृत्व में सांसद जगदंबिका पाल को दिलाई गई भाजपा की सदस्यता
भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान के नेतृत्व में सदस्यता अभियान के निमित्त जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के नेतागण को सदस्यता दिलाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जगदंबिका पाल उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने सर्वप्रथम सांसद पाल को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई,सांसद पाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत कहा पार्टी का सदस्यता अभियान एक महापर्व के रूप में है और आज पुणे में भाजपा परिवार का सदस्य बना है मेरे लिए गौरव का विषय है राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु मैंने एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है और आप सभी से आग्रह है आप सब पार्टी की सदस्यता ग्रहण करें और अधिक से अधिक लोग को जोड़ें।
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी से प्रभावित होकर अन्य दलों से आए नेतागण पूर्व मंत्री राजू श्रीवास्तव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इटवा हरिशंकर सिंह,पूर्व प्रत्याशी रामकुमार चिंकू यादव,सचिदानंद पांडेय, चेयरमैन प्रतिनिधि शोहरतगढ़ रवि अग्रवाल,चेयरमैन सुनील अग्रहरि, राकेश दत्त त्रिपाठी, ओम प्रकाश यादव,राम शरण मौर्य को भी पार्टी की सदस्यता दिलाया। जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी से पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा से कार्य करने एंव योगी मोदी के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया।
सदस्यता अभियान के प्रमुख रामकुमार कुंवर ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य का आभार व्यक्त किया एंव सदस्यता अभियान में गति लाने हेतु आग्रह किया।
उक्त अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य साधना चौधरी, जिला सदस्यता सह प्रमुख दीपक मौर्य,अरविंद उपाध्याय, मंगल चौरसिया,जिला महामंत्री विपिन सिंह, जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरी, जिला मंत्री अजय उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी निशांत पांडेय,चेयरमैन विकास जायसवाल,हेमंत जायसवाल, कृष्णा मिश्रा,दिलीप चतुर्वेदी, सचिदानंद चौबे,आशीष शुक्ला, संपूर्णानंद पांडेय,अजय पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।