सांसद भवन नई दिल्ली-दिनाँक 27 जुलाई 2022
सांसद जगदंबिका पाल ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कोयले की कमी को लेकर लोकसभा में प्रश्न किया..
सांसद भवन नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंत्री प्रह्लाद जोशी से प्रश्न किया कि क्या देश में कोयले की कमी है । इसके अलावा सांसद ने ये उल्लेख करते हुए कहा कि देश में कोयले का प्रोडक्शन 716 मिलियन टन से बढ़कर 777 मिलियन टन 2021-22 में हो गया है। सांसद महोदय ने आगे कहा कि प्रोडक्शन के साथ साथ कोयले की ज़रूरत भी बढ़ी है।
उन्होंने बताया कि 2019-20 में कोयले की आवश्यकता 956 मिलियन टन था जो बढ़कर 1027 मिलियन टन 2021-22 में हो गया है। सांसद ने कहा कि एक तरफ़ अगर कोयले की प्रोडक्शन बढ़ रही है तो दूसरी तरफ़ कोयले की खपत भी बढ़ रही है। उन्होंने संसद को बताया कि देश में कोयले के आयात में भी गिरावट देखने को मिला है।
सांसद ने कहा कि कोयले का आयात 248 मिलियन टन था जो घटकर 209 मिलियन टन 2021-22 में हो गया है। इन बातों को रखते हुए सांसद पाल ने पूछा कि एक तरफ़ वो इंपोर्ट को कम कर रहे हैं और दूसरी तरफ़ कोयले की ज़रूरत भी बढ़ रही है तो क़्या सरकार ने 1200 मिलियन टन का जो टारगेट 2023-24 के लिए सेट किया है क्या उसके लिए कोई ठोस क़दम उठाए हैं क्योंकि पिछले दिनों कोयले की कमी से इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन पर काफ़ी प्रभाव पड़ा है ।
इस पर मंत्री ने सदन प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि कोरोना के कारण इस टारगेट को प्राप्त करने में एक-दो साल और लग जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने इसके नए आवेदन चालू किया है, और नये क़दम भी उठा रही है जिससे देश में कोयले का उत्पादन बढे ।
सांसद पाल ने प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि क्या सरकार ने बंद पड़े कोयले की खदान को खोलने के लिए विचार कर रही है जिस पर मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इस पर सरकार विचार क़र रही है। सरकार बहुत सारें क़दम उठा रही है जिस से कोयले का उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार इस वर्ष 900 मिलियन टन उत्पादन के टार्गेट प्राप्त करने के लिए कदम उढा रही है।
–जगदंबिका पाल सांसद,लोक सभा डुमरियागंज सिद्धार्थनगर