सिद्धार्थनगर दिनाँक–07 जुलाई 2022
सांसद जगदम्बिका द्वारा अर्बन पीएचसी नौगढ़ पर मेगा कोविड- वैक्सीनेशन अभियान का किया शुभारंभ…
आज दिनाँक 07 जुलाई 022 को अर्बन पीएचसी नौगढ़ सिद्धार्थनगर पर सांसद जगदम्बिका द्वारा मेगा कोविड- वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ लाभार्थियों को कोवीड का टीका लगवा कर किया गया। सांसद जगदम्बिकापाल ने संबोधित करते हुए कहा कि करोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है, इससे बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज लेना बहुत आवश्यक है। यह कोरोना से बचाव के लिए डबल सुरक्षा पैदा करती है,
सीएमओ डॉ बी.के अग्रवाल द्वारा कहां गया कि कोविड का टीका रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है और लोग करोना की बीमारी से बीमारी से बचे रहते हैं। डीएमसी यूनिसेफ अमित शर्मा द्वारा बताया गया कि यदि समय से12 साल से ऊपर के सभी लाभार्थियों को कोविड का टीका लगा दिया जाए तो इस बीमारी के प्रभाव को क्षेत्र में फैलने से रोका जा सकता है।
इस अवसर पर भाजपा प्रभारी रामजीवन प्रसाद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह, एमएलसी ध्रुव त्रिपाठी,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर सौरभ चतुर्वेदी, एसीएमओ आरसीएच डॉक्टर ऊजेर अत्थर, डॉ डीके चौधरी, डॉ प्रशांत मोरिया, डॉ नमिता शुक्ला, डीएमसी यूनिसेफ अमित शर्मा, जिला महामारी रोग रोग विशेषज्ञ समीर सिंह, डीपीएम राजेश शर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे।