Sun. Mar 9th, 2025

सांसद जगदम्बिका पाल के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत इटवा विधानसभा में निकाली गई मोटरसाइकिल रैली..

इटवा सिद्धार्थनगर/दिनाँक 13 अगस्त 2022

सांसद जगदम्बिका पाल के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत इटवा विधानसभा में निकाली गई मोटरसाइकिल रैली..

सिद्धार्थनगर। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर देश भर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत
शनिवार को इटवा विधानसभा क्षेत्र में सांसद जगदम्बिका पाल के नेतृत्व
में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा कस्बे से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजनमानस को जागरूक किया गया ।

इस दौरान भाजपा के जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराए। यही इस जागरूकता रैली का प्रमुख उद्देश्य है। सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले नायकों के आदर्शों को अपने हृदय में संजोएं और उनसे प्रेरणा प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

आज के इस तिरंगा रैली के आयोजन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवनाथ चौधरी,माधव यादव, सुधीर त्रिपाठी, संजय सिंह, सागर चौधरी, मारूति मौर्या, अनिल अग्रहरि, कुलदीप द्विवेदी आदि शामिल थे।

Related Post