Sat. Mar 29th, 2025

सांसद पाल एवं जिलाधिकारी सि0न0 ने 49.49लाख से नवनिर्मित बाट-माप कार्यालय का किया उद्घाटन…

सिद्धार्थनगर 27 जून 2023

सांसद पाल एवं जिलाधिकारी सि0न0 ने 49.49लाख से नवनिर्मित बाट-माप कार्यालय का किया उद्घाटन…

सिद्धार्थनगर। उपायुक्त उद्योग कार्यालय के बगल अशोक मार्ग पर नवनिर्मित वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) कार्यालय, सिद्धार्थनगर लोकार्पण सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल एवं जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। नवनिर्मित वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) कार्यालय, सिद्धार्थनगर का निर्माण रू0 49.49 लाख की लागत से आवास एवं विकास परिषद द्वारा निर्माण कराया गया है।

नवनिर्मित वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) कार्यालय, सिद्धार्थनगर उद्घाटन के अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज इस कार्यालय का लोकार्पण किया जा रहा है। अभी भी बहुत से विभाग है जिनका अपना भवन नही है उनके लिए भी भवन निर्माण के लिए शासन स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।

सांसद ने कहा कि बाट-माप विभाग का भवन हो जाने से व्यापारियों एवं जनपद के लोगो को फायदा होगा जिससे घटतौली के शिकार नही होगे उन्हें पूरा सामान मिलेगा।सांसद डुमरियागंज ने कहा कि जनपद में डीजल-पेट्रोल की सही मात्रा लोगो को मिल रही है। हमारा जनपद निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है।

 

blank blank blank

 

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त सहायक नियंत्रण बस्ती संभाग बस्ती सत्येन्द्र नारायण सिंह,वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप सिद्धार्थनगर दिलीप कुमार, निरीक्षक आनन्द प्रकाश सिंह, निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार द्विवेदी, शेषनाथ पाठक, कपिल, प्रेमशंकर, संजय रस्तोगी आदि उपस्थित थे।

Related Post