सिद्धार्थनगर-दिनाँक 08 जुलाई 2022
सांसद पाल ने आवास पर सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों से बात कर जल्द निदान का दिया आश्वासन
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज क्षेत्र से भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने शुक्रवार को अपने आवास पर जनपद से विभिन्न क्षेत्रो से आयी जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों से बात कर फरियादियों को जल्द निदान करने को कहा । सांसद पाल ने कहा कि जनता ने 3 बार से लगातार मुझे सांसद चुनकर लोकसभा में भेजने का कार्य किया है। आज अगर इस मुकाम पर पहुंचा हूँ उसका श्रेय इसी क्षेत्र की देवतुल्य जनता का है।
आज जनपद सिद्धार्थनगर की जनता ने उन्हें देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजा है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा जीवन जनसेवा के लिए ही समर्पित है। सांसद पाल ने उपस्थिति जनता से कहा कि जनता की जो भी समस्याएं हमारी संज्ञान में आयी है उसका शत-प्रतिशत निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने जनता की समस्याओं को सुनकर तत्काल संबंधित अधिकारियोंको फोन भी किया। सांसद ने दूरभाष से अधिकारियों से कहा कि जो भी जनता उनके पास समस्या लेकर जायें, वह पूरी तन्मयता से उसका निदान करें। यदि किसी भी अफसरों द्वारा अगर कार्य में कोई भी लापरवाही बरती जाती है, और फरियादी समस्या लेकर वापस मुझसे संपर्क किया तो उसका परिणाम अच्छा नहीं होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह,जहीर सिददीकी, अखंड प्रताप सिंह, प्रिंस शर्मा, रवि जायसवाल, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, शिवकरन चौधरी, अब्दुल गनी, अनिल यादव, भग्गन प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।