Thu. Mar 13th, 2025

सांसद पाल ने लाभार्थी पार्वती के घर पर जाकर प्रधान मंत्री आवास में कराया गृह प्रवेश

सिद्धार्थनगर 15 नवम्बर 2022

सांसद पाल ने लाभार्थी पार्वती के घर पर जाकर प्रधान मंत्री आवास में कराया गृह प्रवेश

सिद्धार्थनगर : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी पार्वती देवी के घर पहुचकर सांसद जगदंबिका पाल ने ग्रह प्रवेश करवाकर सम्मानित किया। मंगलवार को सदर विकास क्षेत्र के कपिया बुकनिहा ग्रांट निवासी पार्वती का गृह प्रवेश होते ही स्वजन के चेहरे खुशी से चमक उठे।

सांसद जगदम्बिकापाल ने लाभार्थी सहित ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। लाभार्थी पार्वती ने सांसद से कहा कि पहले हम छ्प्पर के मकान में रहती थी अब रहने के लिए पक्का छत मिल गया है। जिसमे हम पशुपालन करके आय की व्यवस्था भी कर रखे हैं।

सांसद पाल ने कहा कि पहले गरीब आदमी का पूरा जीवन बीत जाता था लेकिन मकान बनाने का सपना पूरा नहीं होता था। पहले भी सरकार रही, लेकिन किसी ने भी गरीबो के आशियाने के बारे में नही सोचा।

इस दौरान परियोजना निदेशक नागेन्द्र मोहन त्रिपाठी ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवासों के नाम पर यदि कोई धन उगाही कर रहा है तो उसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दें। आवास योजना से गरीबों को रहने के लिए छत मिल गई है। मकान बनवाना लोगों के लिए एक स्वप्न था, वह प्रधानमंत्री ने पूरा कर दिया है।

इस मौके पर बीडीओ अरुण श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य सबलू साहनी, सचिव अभिनव ओझा, प्रधान रामनरेश यादव, बालमुकुंद चौहान, राकेश कुमार, ध्रुव कुमार, अनिल आदि लोग मौजूद रहे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464