Sun. Feb 2nd, 2025

सांसद पाल ने लोकसभा में नियम 377 के दौरान काला नमक चावल की पैदावार बढ़ाने और उसके ग्लोबल ब्रांडिंग कराने की मांग की…

दिनाँक 22 जुलाई 2022

सांसद पाल ने लोकसभा में नियम 377 के दौरान काला नमक चावल की पैदावार बढ़ाने और उसके ग्लोबल ब्रांडिंग कराने की मांग की…blank blank blank

भारतीय जनता पार्टी के डुमरियागंज सांसद जगदंबिकापाल ने आज लोकसभा में नियम 377 के दौरान सरकार से अपने जनपद सिद्धार्थनगर में काला नमक चावल की पैदावार बढ़ाने और उसके ग्लोबल ब्रांडिंग करवाने की मांग की । सांसद पाल ने कहा कि नेपाल की तराई में पैदा होने वाले काला नमक चावल भारत के बेहतरीन गुणवत्ता वाले सुगंधित चावल के प्रकारों में से एक है। अद्वितीय सुपाच्य और उच्च पोषण गुणों की वजह से 600 ईसा पूर्व से हमारे संसदीय क्षेत्र में पैदा होने वाला काला नमक चावल शुरुआत से ही भगवान बुद्ध के प्रसाद के तौर पर प्रसिद्ध है मान्यताओं के अनुसार काला नमक चावलों को स्वयं भगवान बुद्ध ने माथला गांव के वासियों को भेंट किया था। यह कहकर कि इस चावल की सुगंध मानवत आपको मेरी याद दिलाएगी यह चावल पौष्टिक गुणों का भंडार है। इसकी फसल कई बीमारियों से सुरक्षित भी रहती है इसकी खेती पारंपरिक तौर पर जैविक तरीके से की जाती है।

सांसद पाल ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस बार भी कपिलवस्तु महोत्सव आयोजन समिति द्वारा काला नमक महोत्सव का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद के रूप जनपद सिद्धार्थनगर में काला नमक चावल का चयन किया गया है। किसानों की आय को बढ़ाने के लिए भारत सरकार से काला नमक चावल के बेहतर पैदावार एवं ग्लोबल ब्रांडिंग कराने की मांग करता हूँ।

“सांसद जगदंबिका पाल लोकसभा”

Related Post

You Missed