सिद्धार्थनगर/दिनांक 06 अक्टूबर 2024
सांसद पाल ने सदर विधायक के साथ बाढ़ पीड़ितों को वितरित किया राहत सामग्री
सिद्धार्थनगर- जिले में लगातार तीसरी बार बाढ़ का प्रकोप रहा और हर बार आंशिक रूप से जनपदवासी प्रभावित रहे और बाढ़ के दौरान काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा । इस दौरान सरकार के दिशा निर्देशानुसार बाढ़ पीड़ितों को पूरी तरह पर हर प्रकार से यथा संभव राहत पहुंचाने का काम किया गया जिसमें प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों ने अहम भूमिका निभाई और साथ ही राजस्व टीम के द्वारा लगातार नागरिकों के नुकसान का आकलन कराकर उनके नुकसान की भरपाई भी की जा रही है। इसी क्रम में आज जनपद सिद्धार्थनगर के मरवटिया मे जोगिया विकासखंड में कार्यक्रम का आयोजन कर मरवटिया के ग्रामीणों में कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही, मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिकापाल ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित किया। बाढ़ से प्रभावित कुल तीन गाँवो मे लगभग 1500 लोगों को बाढ़ राहत सामग्री का पैकेट वितरित किया गया।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री भोला कसौधन, रिंकू पाल बाल गोविन्द पासवान चन्द्रशेखर ओरी गुलाम चिनक अवधराम रामदिन जगन शिवशंकर पुन्नवासी, भवनाथ, चरभावती, भारत, किसन देव, मुरारी सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह, राजेन्द्र पान्डेय, ग्राम प्रधान कोदई, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोविन्द पासवान, जयराम लोधी, राधेश्याम, शिवशंकर, मनोज जायसवाल, सतीश चंद्र, दिलीप कुमार पांडेय, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।