Sat. Jan 4th, 2025

सांसद प्रवीण निषाद को एयर एम्बुलेंस द्वारा gkp से भेजे गए दिल्ली एम्स – डॉ संजय निषाद

blank

गोरखपुर/दिनाँक 15 जुलाई 2023

सांसद प्रवीण निषाद की तबियत खराब होने के कारण एयर एम्बुलेंस द्वारा gkp से दिल्ली एम्स भेजा गया– डॉ संजय निषाद

गोरखपुर। जनपद संत कबीर नगर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद युवाओं के प्रेरणास्रोत, समस्त मछुआ समुदाय के राजनैतिक पहचान दिलाने वाले नई पीढ़ी के मार्गदर्शक सांसद ई0 प्रवीण निषाद की तबियत अचानक बहुत ख़राब होने के कारण सांसद प्रवीण निषाद को एयर एम्बुलेंस से गोरखपुर से दिल्ली एम्स में भर्ती के लिए लाया जा रहा है, जिसके वजह से उनके पूर्व निर्धारित उनके समस्त कार्यक्रम को स्वस्थ होने तक निरस्त कर दिया गया है। सांसद प्रवीण निषाद को एअर एम्बुलेंस से नई दिल्ली एम्स के लिए रवाना हो गए हैं ।

डॉ संजय निषाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के द्वारा समाचार प्रकाशित होने से सांसद की तबीयत खराब होने की जानकारी उनके संसदीय क्षेत्र में समस्त शुभचिंतकों एवं क्षेत्र की सम्मानित जनता को प्राप्त हो जाएगी।

डॉ संजय ने प्रवीण निषाद के सभी चाहने वाले शुभचिंतकों से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया है कि श्रावण महीने के चल रहे इस पवित्र महीने में देवाधिदेव महादेव भोलेनाथ से प्रवीण के स्वास्थ्य के लिए आप सब दुवाएं करे…..

डॉ संजय निषाद ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जानकारी दी कि सांसद प्रवीण निषाद की तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उनके सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।

डॉ संजय निषाद ने कहा कि ईश्वर से हमारी प्रार्थना है कि सांसद प्रवीण निषाद को जल्द स्वस्थ करें,तथा हमारे परिवार को सकुशल एवं स्वस्थ रखें..

प्रेस विज्ञप्ति :– डॉ संजय निषाद राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी

Related Post