Tue. Apr 1st, 2025

साधुओं के भेष में लोगों को विक्षिप्त कर ठगी करने वाले अभियुक्त चढ़े थाना गोसाईगंज पुलिस के हत्थे

blank

लखनऊ 10 अगस्त 2024

तंत्र- मंत्र कर साधुओं के भेष में लोगों को विक्षिप्त कर ठगी करने वाले अभियुक्त चढ़े थाना गोसाईगंज पुलिस के हत्थे

आज दिनांक 10,08,2024 को सुबह करीब 9:00 बजे थाना गोसाईगंज के गंगाखेड़ा गांव में 04 साधु वेशधारी अपराधी पकड़े गए हैं,जिनका नाम आकाश, सागर,अक्षय व अमित है। जो मेरठ के हासिमाबाद समसपुर थाना किला परीक्षित जनपद मेरठ के रहने वाले है,जिनकी उम्र करीब 20 से 25 साल है। यह लोग कई दिनों से साधु के भेष में घूम रहे थे। कल इन्होंने एक आदमी को नशीला पदार्थ खिला करके इनके सर में तिलक लगाकर उस व्यक्ति को इन नकली भेष धारण किए साधुओं द्वारा विक्षिप्त किया गया। और उसके यहां से सामान चुराकर ले गए,आज फिर ये लोग वहीं टहल रहे थे तो गांव वालों ने इनको पकड़ लिया। गांव वालों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल पहुंचकर पकड़ लिया गया। इनकी अपराध के बारे में पुलिस जाकारी इकट्ठा कर रही है,इनके अन्य अपराधों के बारे में हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इनके ऊपर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना गोसाईगंज क्षेत्रांतर्गत साधुओं के भेष में लोगों को विक्षिप्त कर ठगी करने वाले अभियुक्तों के संबंध में डीसीपी साउथ जोन तेज स्वरुप सिंह बाइट।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *