सिद्धार्थनगर: 02 फरवरी 2025
सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा मझौली सागर तट पर आयोजित विश्व वेटलैंडस दिवस/वर्ल्ड फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया
प्राकृतिक धरोहर की सुरक्षा,संरक्षा, संवर्धन एवं विकास करना हम सभी का पुनीत कार्य है,जो प्रकृति के इकोसिस्टम के प्रमुख अंग है-डीएफओ
सिद्धार्थ नगर -वेटलैंडस प्राकृतिक धरोहर है उनकी सुरक्षा, संरक्षा, संवर्धन व विकास हम सभी का पुनीत दायित्व है,जनपद सिद्धार्थनगर में मझौली सागर एक बड़े वेटलैंडस के रूप में विकसित है, यहां प्रवासी पक्षी आते हैं, हम सभी को वेटलैंडस के संरक्षण के साथ-साथ प्रवासी पक्षियों के शिकार पर नियंत्रण का प्रयास करना चाहिए। वेटलैंडस छोटे-छोटे जीव जंतुओं का वास है, इनके संरक्षण से इन छोटे-छोटे जीव जंतुओं का भी संरक्षण होता है जो प्रकृति के इकोसिस्टम के प्रमुख अंग है,सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर के नौगढ़ रेंज द्वारा मझौली सागर तट पर आयोजित विश्व वेटलैंडस दिवस व वर्ल्ड फेस्टिवल कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जयेंद्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर ने व्यक्त किया।
अध्यक्षीय संबोधन में पुष्प कुमार के प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर ने कहा कि मझौली सागर में इको टूरिज्म की काफी संभावनाएं हैं। हम सभी को इसके संरक्षण हेतु कृत संकल्पित होना चाहिए,कार्यक्रम में उमाशंकर सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, डिप्टी कमांडेंट एसएसबी, सांसद प्रतिनिधि दिलीप सिंह समेत तमाम लोगों ने भी संबोधित कर वेटलैंड्स व वर्ल्ड फेस्टिवल की महत्ता पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच वेटलैंडस व वर्ल्ड फेस्टिवल पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया,अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन वीना तिवारी उपप्रभागीय वनाधिकारी सिद्धार्थनगर ने किया।कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शंकर पांडे ने किया।
उक्त कार्यक्रम में अजय कुमार शुक्ला क्षेत्रीयवन अधिकारी डुमरियागंज, मोहम्मद इलियास क्षेत्रीय वन अधिकारी इटवा,राजेश कुमार कुशवाहा क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़ सुशील कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी खेसरहा, डिप्टी रेंजर राजेश कुमार, बन दरोगा चंद्रिका प्रसाद, निखिल कुमार श्रीवास्तव, देवेश कुमार मिश्रा, शैलेंद्र कुमार यादव ,वनरक्षक महेश कुमार, अवनीश कुमार मिश्रा, पवन कुमार यादव समेत तमाम लोग व क्षेत्रीय नागरिक तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।कार्यक्रम में अधिकारियों तथा नागरिकों एवं स्कूली बच्चों ने दूरबीन के माध्यम से वर्ल्ड वॉच भी किया।