Fri. Mar 14th, 2025

सामुदायिक शौचालय में सचिव/एडीओ पर मनमानी तरीके से अधिक धन निकालने का लगाया आरोप

blank

blank blank

विकासखंड बाँसी/सिद्धार्थनगर-09 जून 2022

सामुदायिक शौचालय में सचिव/एडीओ पर मनमानी तरीके से अधिक धन निकालने का लगाया आरोप

सामुदायिक शौचालय में सचिव/एडीओ पर मनमानी तरीके से अधिक धन निकालने व सरकारी कोटे के चयन में शासनादेश की धज्जियां उड़ाने का आरोप,जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच करवाने की मांग किया है। सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनखर के राजस्व टोला बभनी निवासी महमूद अली ने जिलाधिकारी को नोटरी शपथपत्र देकर ग्राम पंचायत सोनखर में सचिव द्वारा सामुदायिक शौचालय में मनमानी तरीके से अधिक धन निकालने व कोटा चयन में शासनादेश को दरकिनार कर चयन करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

वृहस्पतिवार को बांसी ब्लाक के ग्राम पंचायत सोनखर के राजस्व टोला बभनीताल निवासी महमूद अली ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में लिखा है कि ग्राम पंचायत सचिव /सहायक विकास अधिकारी जय प्रकाश राय द्वारा ग्राम पंचायत के खाते से सामुदायिक शौचालय में शासन के मानकों को दरकिनार कर मनमानी तरीके से अधिक रुपया निकाल कर बंदरबांट किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत सोनखर के राजस्व गांव बभनी ताल में सचिव/सहायक विकास अधिकारी जय प्रकाश राय द्वारा सरकारी कोटे के चयन में शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए कम आरक्षण वाले वर्ग का चयन किया गया है।

शिकायतकर्ता महमूद अली ने आरोप लगाया है कि जय प्रकाश राय को सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं का संरक्षण मिल रहा है जिससे विकास खण्ड बांसी में भ्रष्टाचार चरम पर है। महमूद अली ने दिये गये प्रार्थना पत्र में जिलाधिकारी से जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Post

You Missed


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464