महराजगंज/फरेन्दा बनकटी
दिनांक-26-06-020
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में सेंसर-युक्त ऑटोमैटिक सेनेटाइजर मशीन डॉ0 हीरालाल के हाथों से हुआ शुभारम्भ
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा,बनकटी जनपद महराजगंज में,सेंसर से युक्त आटोमेटिक सेनेटाइजेशन मशीन का शुभारम्भ अधीक्षक डॉ हीरा लाल द्वारा किया गया अधीक्षक डॉ हीरा लाल ने बताया कि ये सेनेटाइजर मशीन मरीजो के लिए एवं कर्मचारियों के लिए लगाया गया है,जो भी व्यक्ति बाहर से अस्पताल में आयेगा वो पहले अपने हाथों को सेनेटाइज करेगा,फिर चिकित्सक के पास जायेगा या अन्य विभाग में शुभारम्भ के मौके पर डॉ एस पी वर्मा,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह मौजूद रहे,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह ने बताया कि जो भी मरीज अस्पताल पर आ रहे हैं उन्हें कोरोना से बचने हेतु जो भी आवश्यक जानकारी है वह उन्हें दी जा रही हैं।