फरेन्दा/महराजगंज
29/12/2020
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेन्दा ने अपने ब्लॉक को क्षय रोग मुक्त करने के लिए कसी कमर
फरेन्दा/महराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेन्दा बनकटी के द्वारा अधीक्षक डॉक्टर अंग्रेश सिंह एवँ वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक केशव शुक्ला,एसटीएलएस अर्जुन सिंह के नेतृत्व में फरेंदा ब्लॉक के कुल 20 गांव में 2 जनवरी 2021 से 10 दिनों के लिए क्षय रोग अभियान शुरू किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द फरेंदा ब्लॉक के अधीन जो भी गाँव या कस्बा हो उसको क्षय रोग मुक्त किया जाए एवं एसटीएलएस अर्जुन सिंह के द्वारा लैब टेक्नीशियन मकबूल आलम को ट्रूनाट मशीन पर जांच के बारे में जानकारी भी दिया गया।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा बनकटी के स्वास्थ्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट)