सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के अधीक्षक डॉ0 अग्रेश सिंह ने कुष्ठ रोग से मुक्त करने के लिए कर्मचारीयों को दिलाई गई शपथ

फरेन्दा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में कुष्ठ रोग मुक्त करने के लिए स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2021 के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी अधीक्षक डॉ0 अंग्रेश सिंह ने बताया की स्वास्थ्य विभाग भारत को कुष्ठ रोग से मुक्त करने के लिए कमर कस चुकी है । इस बीमारी की दवा हर स्वास्थ केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। स्वास्थ कार्यकर्ता हर घर पर जाकर सर्वेक्षण कर इलाज के लिए अस्पताल भेज जाएगा । ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर बताया गया की गांव में जो भी व्यक्ति को चमड़ी का दांग,चकत्ते , सुन्नपन हो तो ऐसे व्यक्ति को अस्पताल भेजें । इस मौके पर डाक्टर अंग्रेश सिंह के साथ डॉ0 ए. के. पांडे, डॉ0 एसपी वर्मा, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक केशव शुक्ला, लाल जी त्रिपाठी ,पैरामेडिकल अमित पांडे, ब्लॉक प्रतिरक्षण अधिकारी राम शरण गुप्ता, वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी ओ पी त्रिपाठी, गजेंद्र उपाध्याय, नेत्र परीक्षण अधिकारी दिनेश वर्मा, सत्य प्रकाश त्रिपाठी , स्टाफ नर्स नफीसा खातून , एस पी मिश्रा, बीके मल्ल एवं समस्त स्टाफ लोग मौजूद रहे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अंग्रेज सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि भारत कुष्ठ मुक्त हो ऐसे में हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि गांधी जी के विचारों से अपने को जोड़ते हुए फरेंदा ब्लॉक को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, कुष्ठ रोगियों से कोई भेदभाव नहीं करेंगे पैरामेडिकल वर्कर अमित पांडे द्वारा बताया गया कि कुष्ठ रोग माइक्रो बैक्टीरियम लेप्रे नामक बैक्टीरिया से आने वाला रोग है चिकित्सा नहीं लेने वाले कुष्ठ रोगी के छीकने पर बैक्टीरिया एक से दूसरे को फैलकर बीमारी फैलाती है ।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट…)