Tue. Jan 7th, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में कायाकल्प की टीम ने किया निरिक्षण

महराजगंज/फरेन्दा-बनकटी
30/06-020

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में कायाकल्प की टीम ने किया निरिक्षणblank blank blank

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा बनकटी जनपद महराजगंज में कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण किया, टीम में डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर डी.देवनाथ,बस्ती डी.पी.एम राकेश पाण्डेय,डॉ0अजय कुमार,डॉ0जसवंत मल्ल,डॉ0 संतोष ओझा एवँ अन्य सदस्य रहे,टीम के सदस्यों ने पहले ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन से सैनिटाइज किया फिर फीवर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया।उसके बाद टीम ने मेडिकल वेस्ट प्रोडक्ट(कूड़ा) रख रखाव को देखा उसके बाद प्रसूति विभाग को चेक किया,हर्बल गार्डन का भी निरीक्षण किया गया,साथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य विभागों को भी निरीक्षण किया। महराजगंज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए के श्रीवास्तव भी निरीक्षण के समय मौजूद रहे,फरेंदा स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0हीरा लाल,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह ने हर्बल गार्डन में लगे पेड़ पौधों के बारे में बताया,डॉ0 ए के पाण्डेय,डॉ0सी बी पाण्डेय,डॉ0अंग्रेस सिंह,डॉ एस के वर्मा,डॉ0 मुकेश गुप्ता,डॉ प्रदीप यादव,डॉ0 अनिरुद्ध पाण्डेय,डॉ0विशाल चतुर्वेदी,चीफ फार्मासिस्ट मिथिलेश शाही,फार्मासिस्ट गजेन्द्र उपाध्याय,राम शरण गुप्ता,मेल स्टाफ नर्स लाल जी तिवारी,फीमेल स्टाफ नर्स नफीसा, ममता मिश्रा,प्रीति,तबस्सुम,जैतून निशा,काउंसलर विनोद गुप्ता,बीसीपीएम बबिता शर्मा मौजूद रहे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464