Sun. Jan 5th, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैम्पियरगंज में एक चिकित्सक एवम हुए फार्माशिस्ट हुए कोरोना संक्रमित

ब्रेकिंग न्यूज़/कैम्पियरगंज-गोरखपुर-05-08-020

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैम्पियरगंज में एक चिकित्सक एवम हुए फार्माशिस्ट हुए कोरोना संक्रमितblank

गोरखपुर/आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैम्पियरगंज में एक चिकित्सक एवम फार्मासिस्ट का रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने की सूचना पर अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। कुछ दिन पूर्व में अस्पताल के अधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव आये थे। चिकित्सक एवँ फार्मासिस्ट को आइसोलेशन में भेज दिया गया है,सभी कर्मचारियों को निर्देश भी दे दिया गया है कि वो सभी लोग अपना टेस्ट करवालें जो लोग चिकित्सक एवँ फार्मासिस्ट के सम्पर्क में पिछले कुछ दिनों में आये हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अभी सैनिटाइज करने के लिए 48घण्टे के लिए सील कर दिया गया है।

(न्यूज़ 17 इंडिया से चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र की रिपोर्ट—-)

Related Post