ब्रेकिंग न्यूज़/महराजगंज
दिनाँक-27-06-020
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा के अंतर्गत/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महदेवा दुबे में जाँच में 6 लोग मिले कोरोना संक्रमित
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा के अंतर्गत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महदेवा दुबे पर रैपिड एंटीजन कोविड टेस्ट किया गया जिसमें लगभग 85 लोगो का जाँच हुआ,जिनमे से 6 लोग का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिला,जो करमहवा खुर्द और लक्ष्मीपुर के थे,लैब टेक्नीशियन अरविन्द गुप्ता द्वारा जाँच किया गया,सीएचसी अधीक्षक डॉ0 हीरा लाल के देखरेख में ये जाँच हुई,साथ मे एच.ई.ओ अंजनी कुमार सिंह,राहुल मिश्रा,अमित यादव, आयुष फार्मासिस्ट जेपी सिंह,आशा संगिनी बिन्दु यादव मौजूद रहे।