Sat. Jan 4th, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा द्वारा मच्छरों के संक्रमण के रोकथाम हेतु तालाबों में डाली गई गंबोझिया मछली

blankब्रेकिंग न्यूज़/महराजगंज-फरेन्दा

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा द्वारा मच्छरों के संक्रमण के रोकथाम हेतु तालाबों में डाली गई blankगंबोझिया मछली

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा द्वारा सेखुई गाँव एवम फरेंदा खुर्द गाँव के तालाब में,गंबोझिया मछली डाली गई,
विज्ञान एवँ मेडिकल एक्सपर्ट का मानना है,की यह मछ्ली मच्छरों के लार्वा को खा जाती है,जिससे मच्छरों की उत्पत्ति पर ज्यादा लगाम लग जाती है,मच्छरों के कारण इस मौसम में कई भयंकर रोग जैसे मलेरिया, इंसेफेलाइटिस डेंगू इत्यादि हो जाते हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0 हीरा लाल के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा व एके सोनकर द्वारा इन मछलियों को तालाबों में डाला गया।

Related Post