Sat. Mar 29th, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा (बनकटी) में इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक हुए कोरोना संक्रमित

ब्रेकिंग न्यूज़/महराजगंज
दिनाँक-27-08 20

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा (बनकटी) में इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक हुए कोरोना संक्रमितblank

फरेंदा-आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा (बनकटी) जनपद महराजगंज में उस समय हड़कम्प मच गया जब इमरजेंसी में डयूटी कर रहे एक चिकित्सक को कुछ स्वास्थ्य परेशानी हुई,तो उन्होंने अपना रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट कराया जोकि पॉजिटिव आया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा (बनकटी) को 24 घण्टे के लिए लॉक करा दिया गया है,पूरी तरह सैनिटाइज करने के बाद पुनः स्वास्थ्य केन्द्र को खोला जायेगा। चिकित्सक जो कोरोना संक्रमित हुए है उन्होंने अपने साथ कार्य कर रहे बाकी सभी स्टाफ जो ड्यूटी के समय संपर्क में थे उन्हें भी कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्र)

Related Post