फरेन्दा/महराजगंज/23/05/2021
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा बनकटी के अधीक्षक डॉ0अग्रेश सिंह के नेतृत्व में समस्त स्टाफ ने मिलकर पूरे अस्पताल परिसर में चलाया साफ सफाई अभियान

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा बनकटी में अधीक्षक डॉ0अग्रेश सिंह के नेतृत्व में चिकित्साधिकारी एवम कर्मचारियों ने मिलकर पूरे चिकित्सालय परिसर में चलाया साफ सफाई का अभियान
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा बनकटी के चिकित्साधिकारियों एवम कर्मचारियों ने मिलकर पूरे चिकित्सालय परिसर की साफ सफाई का अभियान चलाया जिसके तहत चिकित्सको ने अस्पताल के बाहर कूड़े एवँ गंदगियों को अच्छे से साफ किया, अधीक्षक डॉ0 अंग्रेस सिंह ने बताया कि आज हम सभी अधिकारी एवम कर्मचारी मिलकर साफ सफाई का अभियान चलाया गया,जो कि ये आगे भी निरन्तर चलता रहेगा,जिससे हॉस्पिटल में गन्दगी न फैलने पाये।
चिकित्सक डॉ0 सी.बी पाण्डेय ने कहा कि हम सभी लोगो को मिलकर ऐसे ही पूरे परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया जाना चाहिए, इससे गन्दगी नही रहेगी और बीमारी भी नही होगी।
नेत्र परीक्षण अधिकारी ओ.पी त्रिपाठी एवम दिनेश वर्मा ने साफ सफाई के क्रम में आये हुए मरीजो को मास्क के लिए जागरूक किया ,रामशरण गुप्ता ने साफ सफाई के साथ अस्पताल आये हुए मरीजो एवँ उनके परिजनो को टीकाकरण के लाभ के बारे में बताया, इस अभियान में डॉ0 शंकर प्रसाद वर्मा,डॉ0 अखिलेश पटेल,आरबीएसके टीम के चिकित्सक डॉ0 विशाल चतुर्वेदी,डॉ0 अनिरुद्ध पाण्डेय, डॉ0 प्रदीप यादव,एचआई सत्य प्रकाश मिश्रा,बीके मल्ल,पवन श्रीवास्तव,उमेश कुमार मौजूद रहे।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट–)