महराजगंज-19-10-2020
सामुदायिक स्वास्थ्य फरेंदा,बनकटी के चिकित्साधिकारी डॉ0सी बी पाण्डेय के नेतृत्व में गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी श्रद्धालुओं का कर रही थर्मल स्कैनिंग
आद्रवन (लेहड़ा) माता मंदिर जोकि फरेंदा से 7 किलोमीटर दूर जंगलों के बीच में है,यहाँ की मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से माता का स्मरण, पूजा अर्चना करता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं,हर वर्ष की भाँति इस कोरोना वर्ष में भी माँ के भक्त दूर दूर से दर्शन के लिए आ रहे हैं,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए,मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही हैं।
मन्दिर में जाने से पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य फरेंदा,बनकटी के चिकित्साधिकारी डॉ0 सी बी पाण्डेय के नेतृत्व में गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी श्रद्धालुओं का थर्मल स्कैनिंग कर नॉर्मल टेम्परेचर वाले श्रद्धालु को ही मंदिर के अन्दर प्रवेश करने की अनुमति दे रहे हैं,स्वास्थ्य विभाग की टीम में फार्मासिस्ट अवधेश कुमार,ए एन एम सुधा गुप्ता बबली जयसवाल,सहायक प्रवीण प्रकाश,चौकीदार मधुसूदन सभी श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा रहे हैं।
(न्यूज़ 17 इंडिया महराजगंज ब्यूरो)