थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
दिनाँक-20/06/2021
सिद्धार्थनगर / अपनी पत्नी की मृत्यु कारित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
==========
*थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर*
===========
*रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व *सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के कुशल पर्यवेक्षण में व *अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज* के कुशल निर्देशन में *रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर* जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 19.06.2021 को पंजीकृत 83/2021 धारा 304/201 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त लौटू प्रसाद पुत्र झूलन निवासी ग्राम मन्नीजोत थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को मुखबिर की सूचना पर मुकदमा पंजीकृत होने के 24 घण्टे के अन्दर भनवापुर चौराहे से समय करीब 07.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । अभियुक्त लौटू प्रसाद ने अपनी पत्नी कुशमा को पारिवारिक विवाद को लेकर मारा पीटा था । मारपीट के दौरान ही अभियुक्त द्वारा मृतका कुशमा को धक्का दे दिया जिससे मृतका कुशमा का सर घर के बरामदे में बने ईंट के पाये में जाकर लग गया जिससे अभियुक्त की पत्नी कुशमा की मृत्यु हो गई थी । जिसके सम्बन्ध में मृतका कुशमा के भाई कन्हैया पुत्र सन्तराम हरिजन निवासी 268/2021 रामनगर, ऐशबाग, थाना बाजार खाला जनपद लखनऊ द्वारा दिनांक 19.06.2021 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
==========
लौटू प्रसाद पुत्र झूलन निवासी ग्राम मन्नीजोत थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
============
1.SHO रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
2. आरक्षी गजानन्द पाण्डेय थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
3. आरक्षी पप्पू गुप्ता थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा )