पीआरओ-सेल/सिद्धार्थनगर
दिनांक 06.05.2021
सिद्धार्थनगर/अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एक अदद कट्टा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315बोर के साथ गिरफ्तार कर आर्मस एक्ट पंजीकृत कर की गई आवश्यक कार्यवाही
अशोक राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 06.05.2021 को जयप्रकाश दूबे थानाध्यक्ष थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एक ब्यक्ति को नाजायज कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 90/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. विजय गोस्वामी उर्फ लल्लू पुत्र राजू गोस्वामी साकिन बर्डपुर चौक थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
*बरामदगी का विवरण-*
एक अदद कट्टा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315बोर व एक अदद एण्ड्राईड मोबाईल व एक अदद टीवीएस स्पोर्ट मोटर साइकिल न0 UP55AF0024
*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1.SO जय प्रकाश दूबे थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
2. उ0.नि0. धर्मेन्द्र कुमार थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
3. हे0.का0. राजमंगल यादव थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
4.हे0.का0. प्रमोद कुमार जायसवाल थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
5. का0. स्वंम्बर सिंह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
6. का0. अभिनव कुमार थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा……)