Sun. Jan 5th, 2025

सिद्धार्थनगर / अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत IPC एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय / जेल भेजा गया

पीआरओ सेल/सिद्धार्थनगर
दिनांक 25.04.2021

सिद्धार्थनगर / अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत IPC एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय / जेल भेजा गया

थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अरूण चंद,क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल निर्देशन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना खेसरहा पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 49/2021 धारा 302 IPC एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार पुत्र शिवकुमार बैठा साकिन पोचरा थाना लातेहार जनपद लातेहार राज्य झारखण्ड को आज दिनांक 25.04.2021 को SHO ब्रम्हा गौड मय हमराह का. नरेन्द्र यादव, का.गोपाल यादव द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय / जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र शिवकुमार बैठा साकिन पोचरा थाना लातेहार जनपद लातेहार राज्य झारखण्ड

गिरफ्तार करने वाली टीम
1.SHO ब्रम्हा गौड़ प्रभारी निरीक्षक खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर
2.का.नरेन्द्र यादव थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर.
3. का.गोपाल यादव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर

(न्यूज़ 167 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post