दिनांक 02.09.2021
थाना इटवा-जनपद सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर- अपहृता पीड़िता बरामद व वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
डा0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के क्रम में सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व रमेश चंद पांण्डेय, क्षेत्राधिकारी इटवा व ज्ञानेन्द्र कुमार राय, प्र0नि0 इटवा के कुशल निर्देशन में थाना इटवा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा की पीड़िता को बरामद कर वांछित चल रहे अभियुक्त प्यारेलाल पुत्र गंगाराम निवासी चनई थाना शोहरतगढ़ जनपद सि0नगर को दिनांक 01.09.2021 समय 17.25 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
प्यारेलाल पुत्र गंगाराम सा0 चनई थाना शोहरतगढ जनपद सि0नगर
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
01. उ0नि0 सिधारी भारती
02. उ0नि0 संजय राय
03. का0 प्रमोद यादव
04. म0आ0 शीला पटेल